अंतरराष्ट्रीय मानवता दिवस पर हयूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल HRPC द्वारा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के शानदार कार्यक्रम में रेखा चौरसिया हुईं सम्मानित

वर्चुअल होस्ट के रूप में सत्र का संचालन रेखा चौरसिया और रश्मि जी द्वारा मंच से किया गया

Manish Kumar Singh
Manish Kumar Singh
December 16, 2025

HRPC  के अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के खास अवसर पर वर्चुअल पटल पर आमंत्रित,सुप्रीम कोर्ट के जज श्री तलवंत सिंह जी,राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी, डॉ शूलपाणि, लॉ के महारथी सुविख्यात अधिवक्ता MJ Sir लाखों व्यूअर्स के फ़ॉलरशिप रखने वाले( यू ट्यूबर), वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्री आदिश अग्रवाल जी, DD1 से वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश मिश्रा जी, नोएडा फिल्म सिटी  के मारवाह स्टूडियोज के संस्थापक श्री डॉ संदीप मारवाह जी  समेत, स्वीडन, न्यूयॉर्क, लन्दन, USA से प्रमुख हस्तियों समेत अनेक सामाजिक,राजनैतिक एवं न्यायिक क्षेत्र से संबंधित अतिथियों ने सायंकाल 6 बजे से  रात्रि 12.30 बजे तक मानवाधिकारों की सुरक्षा के विविध आयामों, समस्याओं  एवं सुधारों की  विशेष परिचर्चा की।

बच्चों और महिलाओं पर अनैतिक गतिविधियों समेत शोषण और उठाए जानेवाले कड़े निर्देशों के प्रति जागरूक कदम उठाने का शीर्ष हस्तियों की ओर से आवाह्न किया गया ।निरन्तर बढ़ती समस्याओं पर विधिक परिचर्चा में अधिवक्ता श्रेणी की प्रमुख हस्तियों द्वारा उद्बोधन  दिया गया।उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए HRPC  के विशिष्ट  राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया गया। 

मीडिया और अन्य क्षेत्रों के जन समूह के लोग  पटल पर  उपस्थित रहे। 10 दिसंबर 2025 के अंतरराष्ट्रीय मानवता दिवस पर हयूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल HRPC द्वारा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के शानदार कार्यक्रम में रेखा चौरसिया हुईं सम्मानित। 

श्रीमती अधिवक्ता ज्योति जोंगलुजू जी  (भारतीय) HRPC के प्रमुख सूत्रधार के रूप में  रहीं । वर्चुअल होस्ट के रूप में सत्र का संचालन रेखा चौरसिया और रश्मि जी द्वारा मंच से किया गया। देर रात्रि चले सत्र में स्वीडन से सम्माननीय  श्रीमती ऋतु राज जी  सहित विदेश में बसे भारतीय मूल के सम्मानित हस्तियों द्वारा उद्बोधन दिया गया। वो सम्मानित अध्यक्ष गण द्वारा 100 से भी ज्यादा लोगों का सम्मान  किया गया। पटल  के पीछे का कार्यभार संदीप जी द्वारा संभाला गया।मानवता की सेवा में तत्पर  मानव अस्तित्व  के सही क्रम और दिशा की ओर HRPC के सहयोग के लिए सभी का एकजुट होने का संकल्प लेते ,एवं अग्रिम सत्र की शुभकामनाओं के साथ सत्र का सफलतम समापन किया गया। आभार HRPC (नई दिल्ली) से ज्ञापित किया जाता है।
 

13 views 0 likes 0 dislikes

Comments 0

No comments yet. Be the first to comment!